रांची: नया साल पारा शिक्षको के लिए खुशचाबरी लेकर आया है। खबर है कि राज्य के 59 हजार पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) को नए साल में जनवरी से चार फीसदी बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा। स्कूली शिक्षा विभाग ने अगले तीन साल यानि 2027 तक के लिए बढ़ोत्तरी की राशि तय कर दी है। इस के तहत
- जनवरी 2025 से छठी से आठवीं में पढ़ाने वाले टेट पास पारा शिक्षकों को 25,200 रुपए मिलेंगे.
- जनवरी 2025 में वर्ग एक से पांचवीं तक पढ़ाने वाले टेट पास पारा शिक्षकों को 23,530 रुपए मिलेंगे.
- सिर्फ प्रशिक्षित शिक्षकों छठी से आठवीं तक को पढ़ाने वालों को 20,384 रुपए मिलेंगे.
- आकलन परीक्षा पास पारा शिक्षकों को 21,788 रुपये दिये जाएंगे.
- सिर्फ प्रशिक्षित वर्ग एक से पांच पारा शिक्षक को 18,816 रुपये दिये जाएंगे.
- इस कटेगरी में जो आकलन परीक्षा पास हैं, उन्हें 20,112 रुपये मिलेंगे.
- पारा शिक्षकों के मासिक मानदेय की गणना आकलन परीक्षा के परिणाम की तिथि 29 सितंबर 2023 के आधार पर की गई है.
वर्तमान में कितना मिल रहा मानदेय
- वर्तमान में जनवरी 2024 से छठी से 8वीं में पढ़ाने वाले टेट पास पारा शिक्षकों को 24,300 और पहली से 5वीं वाले टेट पास पारा शिक्षकों को 22,680 दिये जा रहे हैं.
- वर्तमान में प्रशिक्षित पारा शिक्षकों (वर्ग छह से आठ) को 19,656, जबकि आकलन पास के बाद 21,008 रुपये दिये जा रहे हैं.
- वर्तमान में सिर्फ प्रशिक्षित (वर्ग एक से पांच) पारा शिक्षकों को 18,144 रुपये और आकलन परीक्षा पास करने वाले को 19,392 दिये जा रहे हैं.
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided