झारखंड में चंपई सोरेन के नेतृत्व में सरकार का गठन हो चुका है। चंपई सोरेन के साथ आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता ने मंत्री पद की शपथ ली है। लेकिन विधानसभा में सरकार का टेस्ट यानि फ्लोर टेस्ट होना शेष है। चंपई सरकार अपने एक-एक वोट को सुरक्षित रखने में जुटी है। विधायकों को टूट से बचाने के लिए उन्हें हैदराबाद भेजा गया। दूसरी ओर कोर्ट से एक राहत की खबर चंपई सरकार के फ्लोर टेस्ट को लेकर आई है।
दरअसल, कोर्ट ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान वोटिंग में हिस्सा लेने की इजाजत दे दी है। हालांकि, ईडी ने इस याचिका का विरोध किया था। लेकिन कोर्ट ने अनुमति प्रदान कर दी है।