झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई जारी है। इस मामले में झारखंड में राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर भी काफी हलचल है। झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा है कि अगर सीएम आज जवाब नहीं दे रहे हैं, तो उन्हें कल जवाब देना होगा। एक सच्चे नागरिक के रूप में, हमें इसका पालन करना चाहिए। कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। मैंने कई बार इसको लेकर बातें कही है। दूसरी ओर ईडी के नोटिस का जवाब देते हुए सीएम सोरेन ने 31 जनवरी को पूछताछ के लिए समय दे दिया है।
आपको बता दें कि जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम राजधानी दिल्ली स्थित हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची है। हेमंत सोरेन रविवार को राजधानी दिल्ली के शांति निकेतन स्थित अपने आवास पर थे लेकिन आधी रात से वह गायब बताए जा रहे हैं। अब ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय को मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से आधिकारिक पत्र भेजा गया है। आज ही प्रेषित किए गए पत्र और ईमेल में ईडी को 31 जनवरी को पूछताछ के लिए समय की जानकारी दी गई है।