रांची: पिछ्ले दिनों भुवनेश्वर (ओड़िशा) के इंजीनियरिंग कॉलेज में झारखंड के एक स्टूडेंट अभिषेक रवि की मृत्यु हो गई थी। उसके पिता अनुप चंद्र राम ने इस संबंध में ओड़िशा के गवर्नर रघुवर दास को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई का आग्रह किया था। राज्यपाल ने इस पर संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव, ओड़िशा को लेटर लिखा है। वहीं उन्होंने एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि अभिषेक के पिता ने पूरी घटना की जांच के लिए लेटर लिखा है। रघुवर के मुताबिक, वे इस मामले को व्यक्तिगत रूप से देख रहे हैं। मुख्य सचिव को पत्र भेजकर इस संबंध में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई करने को उन्होंने कहा है।
अनुप चंद्र राम को विश्वास दिलाते राज्यपाल रघुवर दास ने कहा है कि मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। बताते चलें कि डोरंडा, रांची निवासी अनुप चंद्र राम के मुताबिक उन्होंने अपने पुत्र का नामांकन आइटीइआर शिक्षा ओ अनुसंधान (SOA), भुवनेश्वर में 10 सितंबर 2024 को कराया था। वहां उसे कॉलेज के न्यू हॉस्टल में कमरा भी आवंटित हो गया था। इसके बाद 12 सितंबर को उन्हें हॉस्टल से फोन पर अभिषेक के घायल होने और फिर निधन हो जाने की सूचना दी गयी। अनुप चंद्र के मुताबिक उन्हें विश्वास है कि उनके पुत्र की हत्या की गई है क्योंकि घटनास्थल और निवास कक्ष की स्थिति उन्हें संदेहास्पद लगी।
कॉलेज में पता लगा कि अभिषेक की रैगिंग हुई थी। रैगिंग की शिकायत पुलिस और कॉलेज प्रबंधन को दिए जाने के बावजूद उस पर त्वरित कार्रवाई नहीं की गई और इसके फलस्वरूप अभिषेक की जान चली गई। वहीं इस मामले को लेकर रांची के सांसद ने संजय सेठ ने भी उड़ीसा के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि रांची के युवा और इंजीनियरिंग छात्र अभिषेक की भुवनेश्वर में दुःखद मृत्यु हो गई थी। परिजनों की मांग थी कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो। मैंने ओडिशा के माननीय राज्यपाल रघुवर दास से इस मामले में जांच और कार्रवाई का आग्रह किया। मेरे आग्रह पर त्वरित कार्यवाही हुई है। इस मामले को आदरणीय रघुवर जी ने व्यक्तिगत रूप से देखा। वहां मुख्य सचिव को पत्र भेजकर त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई का निर्देश आपने दिया है। हम सबका यह विश्वास और दृढ़ हो चुका है। दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी।