भारतीय जनता पार्टी के नेता और धनबाद के विधायक राज सिन्हा का धनबाद रेलवे स्टेशन पर सोमवार को भव्य स्वागत हुआ, इस दौरान बैंड-बाजा के साथ उनकी अगवानी की गई। । दरअसल राज सिन्हा साल 2019 में धनबाद से भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे, पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है और उन्हें 204 के झारखंड विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
उम्मीदवार घोषित होने के बाद सोमवार को जब राज सिन्हा ट्रेन से धनबाद पहुंचे, तो स्टेशन पर गाजे-बाजे के साथ उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया। ट्रेन से उतरते ही विधायक को फूल की मालाएं पहनाईं गईं और हाथों में BJP का झंडा लेकर आए। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर राज सिन्हा के समर्थकों ने जमकर डांस भी किया।
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 2 चरणों में चुनाव होा है, पहला चरण के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। इसके अलावा 23 नवंबर को परिणाम आएंगे। चुनाव को लेकर भाजपा ने शनिवार को अपने 66 उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जिसमें धनबाद से राज सिन्हा को टिकट देने का ऐलान किया था।