रांची: आज लालपुर स्थित सिटी पैलेस होटल में हार्मोनी इवेंट एंड स्कूल ऑफ म्यूजिक (आर्किड हॉस्पिटल के निकट,संत अन्ना स्कूल रोड,बी.के.सहाय कंपाउंड) का शुभ उद्घाटन मुख्य अतिथि मिसेज एशिया रिंकू भकत एवं चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के चेयरपर्सन तनुश्री सरकार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप मे, समाज सेवी, संतोष कुमार, आईफा के डायरेक्टर साबिर हुसैन, मूवी कलाकार पप्पू खान, सेराज अहमद, छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, मेरी आवाज मेरी पहचान के कुमार गहलोत, कविता होरो, देवेश खान, आनंद जालान, किशन अग्रवाल, बुलंद अख्तर,परवेज आलम, गुलजार, मेदांता के विकाश कुमार, समाजसेवी विजय राजगड़िया, राजीव रंजन मिश्रा, कॉसमोस क्लब के देवाशीष राय, आई.पी.जी.सी.के , राशिद हुसैन एवं स्वयंसेवी संस्था के फैसल हुसैन, मनीष कुमार, सौरव प्रसाद, प्रभात रंजन, आदि मौजूद थे।
विद्यालय उद्घाटन के पश्चात आठ भाषाओं के सिंगर सकक्षम तिवारी, कान्हा तिवारी, सारेगमप टॉप आठ मे पहुंचा होनहार सिंगर आदर्श गुप्ता, सभी इंस्ट्रूमेंट वादक नैतिक कुमार झा, म्यूजिक कंपोजर एवं गिटार वादक शौर्य सिंगल जिन्होंने अनेकों प्रोग्राम में अवार्ड प्राप्त किया, सहित संगीत एवं नृत्य प्रेमी पूर्वी सिंह, यशस्वी सिंघल, बास्केट बॉल चैम्पियन और संगीत की सीख ले रहे आरव सिंघल, अहाना स्तुति आदि ने उद्घाटन समारोह मे अपनी अदभुत कला कौशल प्रस्तुत किया और चार चांद लगाया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को सम्मानित किया गया।
मौके पर विद्यालय की संस्थापिका वीणाश्री (टी.सीरीज एवं आस्था चैनल आर्टिस्ट एवम समाज सेवी) ने कहा इस क्षेत्र की आवश्यकता को देखते हुए संगीत विद्यालय का शुभारंभ किया गया है l इसमें निर्धन एवं असहाय बच्चों को निः शुल्क प्रशिक्षण दी जाएगी। शुरुआती दौर मे गिटार, हारमोनियम कीबोर्ड की प्रशिक्षण संगीत कला के जाने माने विशेषज्ञ शिक्षक श्रीकांत वर्मा, राज सिलवेस्टर (ग्रेट musician अवार्ड से सम्मानित) आदि द्वारा दी जाएगी। कार्यक्रम में भगवा नारी की प्रेसीडेंट पिया बर्मन भी मौजूद थीं, सिंगर सोहेल खान, ओ पी मिश्रा, रिजवान जी औऱ कविता ,रीता, माधवी,रोशन आरो, चैताली,संगीता, ललिता भी मौजूद थे। इसके पूर्व सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छद भेंटकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।