रांची: सुप्रियो भटाचार्य के नेतृत्व में ईंडी अलायंस के प्रतिनिधीयों द्वारा असम के मुख्यमंत्री व भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा के ऊपर लगाए गए हेट स्पीच के आरोप की पुष्टि नहीं हो सकी। इस आरोप पुष्टि के लिए झामुमो ने एक सीडी निर्वाचन विभाग को दी थी और आचार संहिता का उल्लंघन बताया था। इस सीडी की जांच के लिए आयोग ने देवघर जिला निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया था। बता दें इस जांच के बाद ये बात सामने आई है कि ईंडी ब्लॉक के द्वारा लगाए गए आरोप की पुष्टि सीडी के वीडियो से नहीं हो सकी है। साथ ही, यह मामला आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित भी नहीं दिख रहा है। बताते चलें कि बीते शनिवार को झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल चुनाव आयोग पहुंचा था। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा था कि हेमंता बिस्वा सरमा आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं। उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने के साथ उनकी चुनावी सभा व प्रवास पर रोक लगाने की मांग की थी।