रांची: अपनी सुरक्षा में तैनात हवलदार की बेरहमी से हत्या कर अस्पताल से भागे हुए कैदी को पुलिस ने दिल्ली एनसीआर से धर दबोचा है। बता दें ये खूंखार कैदी जेल में पोक्सो एक्ट के तहत सजा काट रहा था इसके साथ ही इसपर कई और धाराएं लगी थी। इस अपराधी ने अपनी बीमारी का बहाना बना कर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती होता है और फिर एक हजारीबाग मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के कैदी वार्ड से सुरक्षा में तैनात हवलदार चौहान हेंब्रम की हत्या कर कैद से फरार हो जाता है।
पुलिस ने इसे ढूंढने में आकाश पाताल एक कर दिया। ऐसे अपराधिक मानसिकता का यूं सभ्य समाज के बीच रहना भी खतरनाक है। इसी कड़ी में गुप्त सूचनाओं के आधार पर शाहिद अंसारी को गाजियाबाद से पकड़ लिया गया है। इसके साथ ही इस अपराधी के भागने में मदद करनेवाले गिरिडीह निवासी शमीम अंसारी को भी पुलिस ने पकड़ा है। बता दें शाहिद अंसारी गाजियाबाद स्थित अपने रिश्तेदार के घर पर छुपा हुआ था। इसकी गिरफ्तारी उसके रिश्तेदार के घर से हुई है। बता दें इसे पकड़ने के लिए एसपी अरविंद कुमार सिंह ने 7 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था। इस टीम की मॉनिटरिंग वह स्वयं कर रहे थे। उन्होंने इस टीम का लीडर सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार सिंह को बनाया गया था। वहीं इस टीम में सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सपन कुमार मेहता समेत कई पुलिस पदाधिकारी को रखा गया। बता दें इस सफलता में पुलिस की टेक्निकल सेल ने अहम भूमिका निभाई। इसी एसआईटी टेक्निकल सेल की मदद लेते हुए पुलिस अपराधी तक पहुंच गई।