झारखंड की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने हजारीबाग के एसडीओ शैलेश कुमार सिन्हा के ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी जमीन घोटाले से संबंधित है। बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद यह छापेमारी है। शैलेश कुमार सिन्हा का कनेक्शन जमीन घोटाले में तलाश किया जा रहा है। क्योंकि रांची में पदस्थापित रहने के दौरान शैलेश कुमार सिन्हा की पोस्टिंग बड़गाई अंचल में की गई थी। इसी दौरान जमीन घोटाले का मामला सामने आया है।
पानी पूरी देख खुद को रोक नहीं सकीं अंबा प्रसाद! MLA ने संभाला ठेला, लोगों के साथ लगाए चटकारे
ACB की छापेमारी की जद में शैलेश कुमार सिन्हा के पिता उदय शंकर प्रसाद भी हैं, जो सरकारी नौकरी से रिटायर हो चुके हैं। उदय शंकर प्रसाद राजस्व कर्मचारी थे। उनके तीन बेटों में शैलेश कुमार सिन्हा के अलावा विकास कुमार सिन्हा भी है जो रांची स्थिति एजी ऑफिस में कार्यरत है।
बुधवार की सुबह एसीबी की टीम रांची, गिरिडीह और हजारीबाग में एक साथ छापेमारी करने पहुंची है। जहां एसीबी की टीम एसडीओ शैलेश सिन्हा के हजारीबाग सदर अनुमंडल कार्यालय और उनके सरकारी आवास पर तलाशी ले रही है।