झारखंज विधानसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले हजारीबाग स्थित जेपी सेंट्रल जेल में रेड की गई। सोमवार की सुबह एसपी और एसडीओ, पुलिस अधिकारियों के साथ जेल पहुंचे जहां 3 घंटे तक जांच की गई, हालांकि इस दौरान किसी भी तरह का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया। बता दें कि ये छापेमारी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की गई है।
विधानसभा चुनाव में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसे लेकर जेल में बंद शातिर और संगठित अपराधियों पर जेल प्रशासन की विशेष नजर है। जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि ‘विस चुनाव के मद्देनजर जेल बंदियों पर विशेष नजर रखी जा रही है, सभी बंदी जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे की नजर में है। जेल के अंदर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है, इन कारणों से जिला प्रशासन की छापेमारी में किसी प्रकार का आपत्ति जनक समान नहीं मिला।’
सुबह 5 बजे से 8 बजे तक जेल के सामान्य वार्ड, अंडा सेल, जेल अस्पताल, सभी जेल पोस्ट समेत अन्य जगहों पर गहन छानबीन की गयी। छापेमारी के दौरान एसपी अरविंद कुमार सिंह, सदर एसडीओ अशोक कुमार, सदर सीओ मयंक भूषण, एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, सदर थाना प्रभारी सुभाष सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर, लोहसिंघना थाना प्रभारी संदीप कुमार समेत लगभग 100 पुलिस कर्मी मौजूद रहे।