रांची: युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित होने वाले बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम “यंग इंडिया के बोल सीजन – 5” के प्रदेश समन्वयक डॉ मेहुल प्रसाद के नेतृत्व में झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस का एक शिष्टमंडल आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी से उनके रांची स्थित आवास पर मिला। इस दौरान “यंग इंडिया के बोल” सीजन-5 कार्यक्रम के उद्देश्यों और तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री के साथ रांची महानगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री कुमार राजा भी उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी जी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा, कि “यंग इंडिया के बोल” युवाओं को जनहित के मुद्दों पर अपने विचार प्रकट करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करेगा।” उन्होंने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए युवाओं से इस पहल का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।
रांची महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ कुमार राजा ने कहा, “यह कार्यक्रम न केवल युवाओं को अपनी आवाज़ बुलंद करने का अवसर प्रदान करेगा, बल्कि कांग्रेस पार्टी के राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रवक्ता बनने की आकांक्षा रखने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है।” उन्होंने प्रदेश के युवाओं को इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारने की सलाह दी।
इस मौके पर प्रदेश समन्वयक सह युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव मेहुल प्रसाद के साथ प्रियंका सिसोदिया, अंशु तिवारी, विकास सिंह, प्रतीक सिन्हा, अंशुलक कुमार, अभिशान्त गौरव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
“यंग इंडिया के बोल” सीजन-5 का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उनके विचार व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करना और देशहित में योगदान देने के लिए प्रेरित करना है। यह पहल उन्हें राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में प्रभावशाली भूमिका निभाने का अवसर प्रदान करती है।