गर्मी से राहत की आस लगाए झारखंडवासियों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. रांची मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल राज्य में बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. अगले चार दिनों तक सूखा मौसम रहने का अनुमान है. इतना ही नहीं, आगामी हफ्तों में सूरज बेरहमी से तपेगा, जिससे तापमान में भी तेजी से बढ़ोतरी होगी.
मौसम विभाग का कहना है कि अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक रांची में अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. यानि आने वाले दिनों में लू का प्रकोप और बढ़ जाएगा. रांची में फिलहाल 32 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है और आसमान साफ है. हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम दिशा से चल रही है.
मौसम विभाग के अनुसार, 19 अप्रैल तक राज्य में बारिश होने की संभावना बेहद कम है. संताल और कोल्हान के साथ साथ पलामू के कई इलाके कड़ी धूप में झुलसने लगे हैं। राज्य के सात जिलों में तापमान 40 डिग्री पार कर चुका है।
लिहाजा, आने वाले दिनों में छाते की जगह धूप का चश्मा, टोपी और पानी की बोतल साथ रखना ज्यादा फायदेमंद रहेगा. विशेषज्ञों की सलाह है कि तेज धूप में निकलने से बचें, खासकर दोपहर के समय. ढीले और सूती कपड़े पहनें और धूप से बचने के लिए छाते या छतरी का इस्तेमाल करें. साथ ही, बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लोशन लगाना न भूलें.
बता दें कि अप्रैल के अंत तक झारखंड में गर्मी का मौसम पूरी तरह से दस्तक दे देगा, जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. ऐसे में लोगों को अभी से ही लू से बचाव के उपाय करने चाहिए, खासकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान रखना जरूरी है. साथ ही, उन्हें बार-बार पानी पिलाते रहें