झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को धनबाद में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में श्रम आवास के विद्यालय और 5 हजार मॉडल स्कूल खोले जाएंगे, जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। दर्शन झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन धनबाद में सभा करने पहुंचे थे जहां उन्होंने श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने की घोषणा की।
हेमंत सोरेन ने कहा कि बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन मिल सके इसलिए मॉडल स्कूल और श्रम आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे। इसके अलावा हेमंत सोरेन ने धनबादवासियों को विकास योजना का तोहफा देते हुए 133 योजनाओं का शिलान्यास किया और 84 योजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं को जॉब ऑफर लेटर भी बांटे और रोजगार प्रोत्साहन एवं परिवहन भत्ता भी दिया।
बलियापुर में आयोजित कार्यक्रम में हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि वोट मांगने के लिए व्यापारियों का हेलीकॉप्टर पूरे राज्य में घूमने लगा है। याद रखिएगा, श्रमिकों के बच्चों का विकास श्रम आवासीय विद्यालय में होगा यहां बच्चों को पूरी तरह निशुल्क शिक्षा मिलेगी।