झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने अब जाकर अपना पासा फेंकना शुरू कर दिया है। जिस ED की टीम ने उनके घर रेड मार उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया है, अब हेमंत सोरेन उनकी ही मुसीबत बढ़ाने में लग गए है। हेमंत सोरेन एससी-एसटी एक्ट के तहत ED की टीम पर कार्रवाई करने की कोशिश की है।
दरअसल, रांची के एससी-एसटी थाने में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। जिसको लेकर गुरूवार को रांची पुलिस ने हेमंत सोरेन की शिकायत पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को समन भेजा है। ED की टीम को समन भेजकर पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है।
वहीं, इसी केस में रांची पुलिस ने ईडी के एसोसिएट डायरेक्टर कपिल राज, असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा समेत दो अन्य अधिकारियों को नोटिस भेजा गया है। पुलिस ने CRPC-41A के तहत उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। नोटिस का जवाब रांची के गोंदा थाने में हाजिर होकर देना है।
गौरतलब हो कि बीते 27 जनवरी को हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी हुई थी। जिसके बाद हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी से पहले रांची के एसटी-एससी थाना में ईडी अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।