झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने 11 बजकर 10 मिनट पर विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू की। इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया। इसके पहले स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने हेमंत सोरेन की तारीफ की। वहीं विपक्ष के नेता अमर बाउरी ने सदन में हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है।
बाउरी ने कहा कि सरकार का प्रबल नारा था कि राज्य में हर साल 5 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देंगे। नौकरी नहीं मिलने तक युवाओं को 5000 और 7000 रुपए का बेरोजगारी भत्ता देंगे। अपने वादे को भूल गए. सहायक पुलिसकर्मियों से भी वादा किया था कि उनकी सेवा समायोजित की जाएगी और उनके वेतन-भत्ता में वृद्धि करेंगे। लेकिन, उनको आज तक कुछ नहीं मिला। आज भी ये लोग धरना दे रहे हैं। 5 साल से लोगों को ठग रहे हैं। महिलाओं और युवाओं को ठगने के लिए हर बार नई स्कीम लेकर आते हैं।