झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पक्ष में 45 विधायकों के वोट के साथ विश्वास मत जीत लिया है। विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान हेमंत सोरेन ने सदन में विश्वास प्रस्ताव रखा, जिस पर चर्चा हुई। चर्चा के बाद वोटिंग में हेमंत सोरेन सरकार ने आसानी से जीत हासिल कर ली।
पंचम विधानसभा में इंडिया गठबंधन की सरकार के तरफ से चौथी बार विश्वास प्रस्ताव रखा गया। तीसरी बार हेमंत सोरेन ने राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभाला है। तीसरी बार उन्होंने 4 जुलाई को सीएम पद की शपथ ली। सोमवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर सदन में विश्वास प्रस्ताव रखा गया। क्योंकि हेमंत सोरेन ने अकेले सीएम पद की शपथ ली, इसलिए उन्होंने खुद सदन में विश्वास प्रस्ताव रखा। जिस पर काफी गर्मा-गर्म चर्चा हुई।
हेमंत सोरेन ने विधानसभा में पेश किया विश्वास मत… सदन में बोले बाउरी- फिर से ठगने आ रहे
हेमंत सोरेन ने विश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने वाले सदस्यों को धन्यवाद दिया। चंपाई सोरेन को निर्भीक सरकार चलाने के लिए धन्यवाद दिया। कहा कि पूरे देश ने लोकसभा के चुनाव में इनको चेहरा दिखा दिया है। अब बारी है विधानसभा चुनाव की. इनके षड्यंत्र में इनको ही दफन कर दिया जाएगा।
सदन में विश्वास प्रस्ताव के दौरान नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सीएम हेमंत सोरेन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन अगर मंत्रिमंडल के साथ बैठते तो बेहतर होता। अमर बाउरी ने कहा कि यह धोखे से बनी सरकार है। सरकार सिर्फ ठग रही है। चार महीने से बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिला है।