रांची: झारखंड में चुनाव को लेकर सियासी पारा गर्म है। लुईस मरांडी गणेश महली सहित अनेको बीजेपी कार्यकर्ता के बीजेपी से जाने के और जेएमएम का हाथ थामने के बाद हिमंता बिस्वा सरमा की पहली प्रितक्रिया सामने आई है। बता दें असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, मैं झारखंड में पहली बार चुनाव की प्रक्रिया में शामिल हो रहा हूं। हमारे सभी प्रभारी ने फोन कर अभिनंदन किया है कि इस बार हमारी पार्टी में उम्मीदवारों के बीच असंतुष्टता नहीं है। अच्छे उम्मीदवारों के लिस्ट की घोषणा हुई है। JMM सत्तारुढ़ पार्टी है, उम्मीद थी कि JMM हमारे नेताओं को टिकट देगी लेकिन उनके पास तो उम्मीदवार ही नहीं है, मुझे इसकी खबर नहीं थी। कल मुझे पता चला कि आपके(JMM) पास उम्मीदवार ही नहीं हैं, JMM उम्मीदवारों की लिस्ट ही नहीं दे पा रही है। मैं हेमंत सोरेन को बताना चाहता हूं कि उन्हें मदद की जरूरत है तो मुझे कहें 2-4 उम्मीदवारों के लिए लोगों की ज़रूरत है तो मैं दे देता हूं।