रांची: सालों पहले आए ठगी पर फिल्म बंटी और बबली का नाम इनदिनों झारखंड के नेताओं की जुबान पर छाया हुआ है। झामुमों के प्रवक्ता सुप्रियो भटाचार्य के द्वारा निर्वाचन आयोग और बीजेपी को बंटी और बबली की जोड़ी बता कर कई आरोप लगाए गए थे। जिसके जवाब में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने नाम लिए बगैर कहा कि झारखंड के बंटी और बबली तो वो पति पत्नी है। बंटी और बबली जैसे लोगों को ठगते थे वैसे ही ये दोनों पति पत्नी भी लोगों को इग रहें हैं। चुनाव में बंटी ने वादा किया था कि युवाओं को रोजगार देंगे। लोगों 72 हजार देंगे, चूल्हा खर्च देंगे, बेटियों को सोने के सिक्के देंगे, बेरोजगारी भत्ता देंगे आजतक लोगों को इनमें से कुछ नही मिला। इसके अलावे हेमंत सोरेन ने अपने पिता सिब्बू सोरेन की कसम खाया था कि ये सब नहीं कर सका प्रदेश की जनता के लिए तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा। पर आज ऐसा कुइ नहीं हुआ जो आदमी अपने पिता की कसम खाकर कर झूठ बोलता है उसका क्या भरोसा। बतट सत्र में उन्होंने कहा था कि बीए पास को पांच हजर और एमए पास को सात हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता देंगे परंतु एक भी बेरोजगार युवा को आज तक कोई भत्ता नहीं प्राप्त हुआ। अब चुनाव को देख कर महिलाओं को 1000 रूपये का लालच दे दिया। हमारी गोगो दीदी को देखकर रकम बढ़ाया। यही तो बंटी बबली कर रहें है। गरीबों के कल्याण के लिए तो हमारे नरेंद्र मोदी जी कार्य कर रहें है। 86 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज मिल रहा है। झारखंड में भी दो करोड़ लोग मुफ़्त अनाज पाते है। किसानों के खाते में मोदी जी 6000 रूपये देते है। हमारी ही हर योजना का नकल ये लोग करते हैं। भाजपा की सरकार अपने राज्य में लाडली बहन योजना में स्त्रियों के सम्मान में पैसे देती है उसकी नकल कर के ही से अपने कार्यकाल के अंतिम दौर में बहनों को 1000 रूपये दिए। बाबूलाल मरांडी ने ईंउी गठबंधन पर भी पूरा हमला बोला। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद से भाजपा पर लग रहे परिवार वाद के आरोपों का बाबूलाल मरांडी ने खंडन किया। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी की पहचान और पार्टी का संचालन परिवार से होता है वह परिवारवाद है। कांग्रेस, जेएमएम, राजद और सपा ऐसी ही पार्टी है उन्होंने कहा कि भाजपा को परिवारवाद से जोड़ना गलत है। पार्टी की पहचान कार्यकर्ता से है। बता दें झारखण्ड में द्वितीय चरण के मतदान जिन – जिन विधानसभा में है। वहां विधानसभा प्रभारियों के साथ बाबूलाल बैठकें कर रहे हैं। इसी के निमित्त आज बाबूलाल धनबाद पहुंचे। भाजपा के नेताओं ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से सीधे जिला कार्यलय पहुंचे जहाँ बैठक में शामिल हुए। बैठक में उन्होंने चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कहा पार्टी के सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित हो इसके लिए सभी को मजबूती के साथ काम करने की जरूरत है।