जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत अनुसंधान कर रही ED की जांच में लगातार नई-नई जानकारियां सामने आ रही है। बता दें कि वर्तमान में झामुमो नेता अंतु तिर्की, प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह, इरशाद सद्दाम हुसैन और अफसर अली ईडी की रिमांड पर हैं। इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। ईडी को इस दौरान सद्दाम की डायरी के कुछ पन्नों में रुपयों के लेन-देन के बारे में जिक्र किया हुआ है।
सद्दाम ईडी को लगातार डायरी में लिखे तथ्यों पर अपनी सफाई दे रहा है। उसने यह भी बताया है कि उसने कोलकाता से मूल डीड निकालने से लेकर उसमें हेराफेरी करने तक में किससे-किससे मदद ली। डायरी के पन्ने पर अंकित भुगतान को देखें तो खाता संख्या 234 के प्लाट नंबर 1055 में के लिए सर्वाधिक 21 लाख रुपए का भुगतान अंतु तिर्की को हुआ है। ईडी ने इसकी जानकारी ईडी की विशेष अदालत में दाखिल रिमांड नोट में भी दी है।
डायरी में एसडीओ को ढाई लाख रुपए के भुगतान का भी जिक्र है। ये एसडीओ कौन हैं, इसके बारे में ईडी ने सद्दाम से पूछताछ भी की है। एसडीओ को किस कार्य के लिए ढाई लाख रुपए का भुगतान किया गया, इसकी भी जानकारी ईडी ले रही है। अंतु और अन्य आरोपियों से भी डायरी में आए तथ्यों के आधार पर पूछताछ की गई है। ईडी को आरोपितों ने अब तक संतोषजनक जवाब नहीं दिया है।