रांची: माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार से आज राजभवन में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन एवं माननीया विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन ने मुलाकात कर उन्हें नववर्ष 2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सीएम ने ट्वीटर हैंडल से भी राज्य वासियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी है अपने सोशल मीडिया एक्स से पोस्ट कर सीएम ने लिखा कि नववर्ष 2025 के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। राज्य के अमर वीर शहीदों और महान क्रांतिकारियों के सपनों तथा राज्यवासियों के आकांक्षाओं को साकार करते हुए सोना झारखण्ड का निर्माण हमें मिलकर करना है। अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक संवेदनशीलता के साथ पहुंचकर हम उन्हें राज्य के सर्वांगीण विकास का हिस्सा बनाने का भी काम करेंगे। सभी के सहयोग से आने वाले समय में बेहतर और दूरदर्शिता के साथ राज्य आगे बढ़ेगा। नववर्ष 2025 आप सभी के जीवन में खुशहाली, समृद्धि और सुख-शांति लाए, सभी स्वस्थ रहें, यही कामना करता हूँ। जोहार! जय झारखण्ड!