पीएमएलए कोर्ट में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अध्यक्ष हेमंत सोरेन की पेशी से पहले झारखंड हाईकोर्ट में उनकी याचिका पर सुनवाई हुई। झारखंड हाईकोर्ट में अब अगली सुनवाई 27 फरवरी को सुनवाई होगी। इससे पहले आज फिर दोपहर 2 बजे हेमंत सोरेन को पेश किया जाएगा। संभावना है कि ईडी एक बार हेमंत सोरेन के रिमांड की डिमांड करेगी।
इससे पहले सोमवार को हेमंत सोरेन की क्रिमिनल याचिका पर सुनवाई हुई। ईडी ने 9 फरवरी को अपना जवाब दाखिल किया था। इस पर सोमवार (12 फरवरी) को सुनवाई हुई। प्रवर्तन निदेशालय ने हेमंत सोरेन के आईए पर जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की है। इस पर कोर्ट ने 27 फरवरी की तारीख तय की। उसी दिन इस मामले में अंतिम सुनवाई होगी।