झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन समेत महागठबंधन के नेता रांची स्थित राजभवन पहुंचे हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कल राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया और हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया।
आपको बता दें कि झारखंड की राजनीतिक परिस्थितियों के मद्देनजर राज्यपाल ने महागठबंधन के पार्टी नेताओं को बुलाया है। एक दिन पहले चंपाई सोरेन के इस्तीफा देने के बाद नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तारीख अभी तय नहीं है। हालांकि उम्मीद यह है कि 7 जुलाई को हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।