झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को अब होटवार जेल भेज दिया गया है। न्यायिक हिरासत में रांची के होटवार जेल भेजे गए हेमंत सोरेन 13 दिनों से ईडी की रिमांड पर थे। तीन किश्तों में कोर्ट ने ईडी को 13 दिनों की रिमांड दी थी। 31 जनवरी को गिरफ्तार होने के बाद हेमंत सोरेन को एक दिन के लिए न्यायिक हिरासत में होटवार में रखा गया था। उसके बाद से वे लगातार ईडी की रिमांड पर थे।
वैसे तो ईडी ने हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए रिमांड की अनुमति मांगी थी। लेकिन 3 किश्तों में 13 दिनों की रिमांड के दौरान भी ईडी को कुछ खास हासिल नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी ने बड़गाई अंचल की बरियातू स्थित जमीन के मामले में पूछताछ की। लेकिन हेमंत से ईडी को खास जानकारी नहीं मिल सकी है। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने इस बात से भी इनकार किया कि वह जमीन उनके कब्जे में है। 13 दिनों की रिमांड में ईडी ने उनसे बड़गाई अंचल स्थित 8.46 एकड़ जमीन के अलावा उनकी अचल और चल संपत्तियों के बारे में भी पूछताछ की गई।