झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रिमांड तीसरी बार तीन दिन की मिली है। इससे पहले दो बार हेमंत सोरेन को पांच-पांच दिनों के लिए ईडी की रिमांड में भेजा गया था। अब सोमवार को तीसरी बार हेमंत सोरेन को ईडी की रिमांड में भेजा गया है। ED ने हेमंत सोरेन के चार दिनों की रिमांड मांगी थी। लेकिन कोर्ट ने तीन दिनों की रिमांड दी है। हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले के मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया है। इसी वजह से उन्हें मुख्यमंत्री पद भी छोड़ना पड़ा था।
बता दें कि हेमंत सोरेन को 31 जनवरी की रात को लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। तब एक दिन की न्यायिक हिरासत के बाद कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की हिरासत में भेज दिया था। रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद दूसरी बार भी पांच दिनों के लिए रिमांड पर भेजा गया था।
हेमंत सोरेन के वकील की तरफ से अदालत में दलील दी गई थी कि हेमंत सोरेन से जितनी पूछताछ की जरूरत थी वो हो चुकी है लिहाजा अब उन्हें रिमांड पर ना भेजा जाए। लेकिन अदालत ने सोरेन को फिलहाल तीन जिनों के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया है।