डुमरी: सोमवार को डुमरी में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी क नामांकन के दौरान डुमरी में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने लोगों से कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा कभी नहीं डरा है। डुमरी में काफी सारे लोग चुनावी अखाड़े में हैं। लकड़बग्घे की तरह इनको नोंचने में लगे हैं। ध्यान रखिएगा ये जगन्नाथ महतो का क्षेत्र है। इशारों इशारो में किसी का नाम लिए बगैर जयराम की पार्टी जेएलकेएम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के सामने तो हम झुके ही नहीं तो इन छोटे-छोटे लोगों के सामने क्या झुकेंगे। बता दें डुमरी से नव उदित जयराम महतो की जेएलकेएम पार्टी के सुप्रिमों जयराम महतो स्वयं चुनाव लड़ रहें है। वहीं एनडीए से आजसू की यशोदा देवी यहां की प्रत्याशी हैं। ये क्षेत्र भी कुरर्मी बहुल है और यहां चुनाव का केद्र कुरर्मी वोट ही है। इस विधानसभा सीट से पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो विधायक थे वहीं उनकी मृत्यु के बाद उनकी पत्नी यहा से विधायक चुनी गयी। इसबार भी जेएमएम ने बेबी देवी को इस सीअ से उतारा है और सीएम उनके नामांकन के दौरान उनके पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे थे इस दोरान उन्होने कहा कि इस बार पूरे अधिकार से वोट मांगने आए हैं। जिन हालातों में बेबी देवी ने चूल्हा चौका से निकलकर जगन्नाथ महतो के रास्ते को अपनाया है, वह किसी से छिपा हुआ नहीं है। पांच साल हमलोगों ने काफी उतार-चढ़ाव देखे। इन पांच सालों में बड़ी-बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ी। अगली बार फिर से सरकार बनाएंगे।