रामगढ़. छिन्नमस्तिका मां के मंदिर में झारखंड हाई कोर्ट के पूर्व कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश व राजस्थान हाई कोर्ट के जस्टिस एस चंद्रशेखर के साथ जस्टिस आनंदा सेन और जस्टिस राजेश कुमार पहुंचे। इस दौरान उनके साथ रामगढ़ जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे, रामगढ़ डीसी चंदन कुमार, विवा इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक शैलेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।
मंदिर में पूजा करने के बाद सभी जस्टिस ने मंदिर प्रांगण का दौरा भी किया। इस दौरान मंदिर के विकास और विस्तार की संभावित योजनाओं पर भी चर्चा हुई।
आपको बता दें कि रजरप्पा में छिन्नमस्तिका मां का मंदिर है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह छह हजार साल पुराना मंदिर है। यह शक्तिपीठ है।