रांची: गुरुवार को हाई कोर्ट की खंडपीठ ने रांची में जल स्रोतों के संरक्षण एवं रांची के तीन डैम की साफ -सफाई और उसे अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर दायर जनहित याचिका की सुनवाई की। इस दौरान रांची का हृदय माने जाने वाले विवेकानंद सरोवर अर्थात बड़ा तालाब की सफाई को लेकर हाईकोर्ट ने रांची निगम से सवाल पूछे। बता दें जल स्रोतों के संरक्षण के संबंध में कोर्ट के स्वत: संज्ञान की सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट में हुई। मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि राज्य के 14 जिलों में जल स्रोतों से अतिक्रमण हटाने के संबंध में गठित टास्क फोर्स की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। जिस पर हाई कोर्ट की खंडपीठ ने राज्य के सभी जिलों के जल स्रोतों के संरक्षण के संबंध में टास्क फोर्स द्वारा उठाए गए कदमों पर स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश राज्य सरकार को दिया है। सुनवाई के दौरान खंडपीठ को बताया गया कि रांची के बड़ा तालाब की सफाई सही ढंग से नहीं हो पा रही है। जिस पर खंडपीठ ने रांची नगर निगम को बड़ा तालाब के लिए आवंटित किए गए बजट के साथ-साथ इसकी सफाई के लिए किस टेक्निकल एक्सपर्ट से सहायता ली जा रही है। इस संबंध में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया।