रांची: मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट में स्टेट बार काउंसिल के एक्सटेंशन ऑफिस का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद समेत हाईकोर्ट के अन्य न्यायाधीश मौजूद रहे।एक्सटेंशन ऑफिस खुलने पर स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्ण और उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला सहित अन्य सदस्यों ने एक्सटेंशन ऑफिस के उद्घाटन पर खुशी जाहिर की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में एक्सटेंशन ऑफिस खुलने से हाईकोर्ट के वकीलों को काउंसिल से जुड़े काम कराने में काफ़ी सुविधा होगी। हाईकोर्ट के दूसरे टाइपिस्ट ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर पर एक्सटेंशन ऑफिस खोला गया है। बता दें इस स्टेट बार काउंसिल के एक्सटेंशन के लिए झारखंड हाई कोर्ट ने बीते 16 सितंबर को ही स्थान उपलब्ध करा दी थी। बताया गया था कि कोर्ट के इस फैसले के बाद झारखंड हाईकोर्ट में स्टेट बार काउंसिल का एक्सटेंशन ऑफिस जल्द ही खुलेगा। वहीं मंगलवार को इस आफिस का शुभारंभ भी कर दिया गया।