रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भाजपा में शामिल हो चुके हैं। उनसे मिलने के लिए झारखंड चुनाव सह प्रभारी सह असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा उनके आवास पहुंचे। रांची के मोराबादी स्थित चंपई सोरेन के आवास पर हिमंता बिस्वा सरमा के साथ नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी भी मौजूद थे। बीजेपी में शामिल होने के बाद हिमंता बिस्वा सरमा का चंपई के साथ यह पहली मुलाकात है।
बता दें कि कल ही चंपई सोरेन ने अपने बेटे बाबूलाल सोरेन के साथ जेएमएम छोड़ बीजेपी का दामन थामा था। बीजेपी में शामिल होने के बाद चंपाई सोरेन ने राज्य सरकार पर बड़ा हमला किया है। चंपाई ने कहा कि दिल्ली तक जो मेरा सफर रहा मैने कभी नहीं सोचा था कि मेरे पीछे जासूस लगाया जाएगा। जो आदमी कई आंदोलन किया है उस व्यक्ति के पीछे जासूसी करने के लिए भेजा है। मेरे पीछे जासूस भेजा गया यह जांच का विषय है।
वहीं हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि मुझे खबर मिली है कि हेमंत सोरेन जी ने न सिर्फ चंपई सोरेन जी की जासूसी करायी है, बल्कि उनके मंत्रियों और विधायकों की भी जासूसी करा रहे हैं। कुछ ही दिनों में सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चंपई सोरेन जी के
समर्पण और संघर्ष का सम्मान किया है।