रांची: हिन्दुओं के हितैषी और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने हेमंत राज में हिन्दुओं की स्थिति पर सवाल उठाए है। उन्होंने अपने एक्स एकाउंट से ट्वीट कर राज्य सरकार को सवालों में ला खड़ा किया है। अमर बाउरी ने कहा है कि हेमंत राज में झारखंड के हिंदुओं को प्रताड़ित होने के अलावा कोई चारा नहीं है। साथ ही उन्होने राज्य सरकार से पूछा है कि क्या रक्षाबंधन में बहने मेहंदी भी नहीं लगा सकती?
बता दें धनबाद में लोयला स्कूल में रक्षाबंधन के दूसरे दिन मेहंदी लगा कर जाने के कारण स्कूल से पचास से अधिक लड़कियों को निकाल दिया गया था। इससे पूर्व एक छात्र को महज इस लिए निकाल दिया गया क्योंकि उसने अपने जन्मदिन पर तिलक लगाकर स्कूल में चला गया था। वहीं इस मामले में बताया गया कि स्कूल की प्रिसीपल ने विद्यार्थियों को धमकी भी दी कि एक वर्ष तक स्कूल के कियी भी कार्यक्रम में भाग लेने नहीं दिया जाएगा। वहीं इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार पर प्रहार किया है कि हिन्दुओं की संस्कृति ओर त्योहारों पर नकेल कसी जा रही और सरकार इसपर खामोश है।
उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि हेमंत सरकार ने अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के कारण पूरे प्रदेश का सत्यानाश कर दिया है, इसीलिए हेमंत हटाओ और सुशासन लाना जरूरी है. जब सरकार का संरक्षण प्राप्त हो तो विकृत मानसिकता वाले लोगों का मनोबल बढ़ ही जाता है। पहले रामनवमी फिर मोहर्रम और अब मनसा पूजा में प्रशासन के नाक के नीचे हिंदुओं पर हमला हुआ। धनबाद के कालूबथान में मनसा देवी की प्रतिमा विसर्जित करने जा रहे लोगों से पुलिस की मौजूदगी में मारपीट हुई। महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हुआ। मुकुंदडीह गांव के मुस्लिम टोला से होकर प्रतिमा को जाने से रोकने पर बवाल हुआ। जब सरकार का संरक्षण प्राप्त हो तो विकृत मानसिकता वाले लोगों का मनोबल बढ़ ही जाता है।