महुदा: झारखंड में होने वाले चुनाव को लेकर हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) भी अपनी रणनीति बना रही है। इसे लेकर सोमवार को पार्टी के कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान पार्टी की ओर से बताया गया कि झारखंड विधानसभा चुनाव में हम पार्टी 8 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े कर सकती है। इस दौरान हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर मांझी व नंदलाल मांझी ने सोमवार को महुदा में अयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि बिहार की तरह झारखंड में भी सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो हम एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे, अन्यथा अकेले चुनाव लड़ेंगे। आगे उन्होने कहा कि पार्टी का झारखंड के कई विधानसभा क्षेत्रों में अच्छा जनाधार है।
हम पार्टी के नेताओं ने झारखंड में जन मुद्दों को लेकर आंदोलन किया है। इस कारण आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी कई सीट जीत सकती है।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने समाज के दबे-कुचले लोगों के उत्थान के लिए शुरू से ही संघर्ष किया है और करते रहे हैं। वही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण पर फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि समाज के ही कुछ लोग दलितों को बरगला कर फैसले का विरोध करवा रहे हैं, जो सरासर गलत है। यदि दलित के सक्षम व्यक्ति ही हमेशा आरक्षण का लाभ लेंगे तो, वंचित कहां जाएंगे। इसे लेकर केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने स्पष्ट कहा है कि दलित समाज के दबे-कुचले और वंचित लोगों को आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। मौके पर नारायण प्रसाद मांझी, दिना मांझी, संतोष सागर, मनोज कुमार मांझी, राकेश मांझी, चतरा जिला अध्यक्ष मनोज मांझी आदि मौजूद थे।