रांची: राजधानी रांची के ओसीसी कम्पाउंड के अंतर्गत आने वाली लालजी हीरजी रोड के एक बिल्डिंग में भयंकर आग लग गयी। इस आग के कारण वहां लोगों के बीच अफरा तफरी मच गयी। बताया जा रहा कि इस आग से लाखों की सम्पत्ति का नुकसान हो गया है। वही आंग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा । इस अगलगी की घटना के बाद मौके पर लोगों में हड़कंप का माहौल बन गया है। बताया जा रहा कि बैटरी के दुकान में आग लगी है। मामले की जानकारी मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची है। अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर आग बुझाने का प्रयास कर रही है।