अवैध खनन मामले में ईडी की टीम जांच कर रही है। इस अवैध खनन मामले में ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए समन जारी किया था, हालांकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हुए हैं और अपनी ओर से ईडी की पूछताछ के लिए तीन सप्ताह का समय मांगा है। लेकिन समन जारी होने के बाद से ही जेएमएम कार्यकर्ताओं में उबाल है और जेएमम कार्यकर्ता इस पूरे प्रकरण में बीजेपी को दोषी ठहरा रहे हैं। शनिवार को सैकड़ों कार्यकर्ता राजभवन पहुंचकर बीजेपी और ईडी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। जेएमम कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी मौजूदा सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है और जनादेश का उल्लंघन कर रही है। जेएमएम कार्यकर्ताओं ने बीजेपी मुर्दाबाद और जेएमएम जिंदाबाद का जमकर नारा लगाया।
इसे भी पढे़ें: Jamtara: भीषण सड़क दुर्घटना, ट्रक और कार की टक्कर में 3 लोगों की मौत
आपको बता दें कि पिछले 6 मई से ईडी की टीम झारखंड के अलग-अलग जिलों में कार्रवाई कर रही है. ईडी जहां अब तक कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. ईडी सबसे पहले मनरेगा घोटाले की जांच की और आईएस पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार को गिरफ्तार किया और उसके बाद आईएस पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया. इस छापेमारी के दौरान ईडी को कई अहम जानकारियां मिली थी जिसके आधार पर अवैध खनन मामले की जांच की और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है।