गोड्डा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गोड्डा में विशाल जनसभ को संबोधित किया इस दौरान उन्होने जनता से कहा कि, मैं आप सबको निमंत्रण देने आया हूं, 23 तारीख को चुनाव नतीजे के बाद कुछ ही दिन में बीजेपी-NDA का शपथ समारोह होगा। मैं उस शपथ समारोह के लिए निमंत्रण देने आया हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज झारखंड में पहले चरण का मतदान चल रहा है और बड़ी संख्या में लोग मतदान करने आ रहे हैं। आपके समर्थन और प्यार के लिए मैं पहले ही झारखंड के लोगों का आभार व्यक्त कर देता हूं। झारखंड के लोग JMM सरकार को हटाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हर जगह एक ही आवाज गूंज रही है झारखंड में बीजेपी-NDA की सरकार। बीते कुछ सालों से यहां की बहनें मुझे बताती हैं कि मोदी जी आप हमारे लिए जो योजनाएं लाते हैं, यहां JMM, कांग्रेस और RJD वाले उनको लूट लेते हैं। मैंने झारखंड की लाखों बहनों के नाम पर पक्के घर के लिए पैसा दिया है। वो पैसा मैं सीधे बहनों के खातों में भेजता हूं। लेकिन यहां की सरकार ये पक्का घर आपको मिलने नहीं दे रही है। ये अपनी ही कोई फर्जी स्कीम लेकर आई है, ताकि उसमें इनके लोगों को कट-कमीशन मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” यहां जिस नेता के घर से नोटों के पहाड़ मिले, उसके परिवार के सदस्य को ही इन्होंने (JMM-कांग्रेस ने) टिकट दे दिया। ये आपके घाव पर नमक छिड़कने का काम किया गया है। ये सोचते हैं कि JMM-कांग्रेस कुछ भी करे, कितनी ही लूट मचाएं, कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा! मेरे झारखंड के भाई-बहनों को ही इनके इस अहंकार और भ्रम को तोड़ना है। मोदी आपका बिजली का बिल जीरो करने वाला है। हम हर घर को 75 हजार से 80 हजार रुपए सोलर पैनल लगाने के लिए देंगे। उससे जो बिजली पैदा होगी, उसमें से आपकी बिजली जीरो बिल वाली होगी और जो आपकी जरूरत से ज्यादा बिजली होगी, तो सरकार आपकी बिजली खरीदेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “झारखंड भाजपा ने यहां ‘गोगो दीदी योजना’ शुरू करने की गारंटी दी है। यहां भाजपा-NDA सरकार बनते ही हर महीने हजारों रुपये बहनों के खाते में आना शुरू हो जाएंगे।