रांची जेल में बंद झारखंड की चर्चित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा पर 90 लाख की ठगी का मामला दर्ज किया गया है। अभिषेक झा चर्चित पल्स अस्पताल के डायरेक्टर हैं उनके खिलाफ कोर्ट कंप्लेन के माध्यम से रांची के बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
क्या है मामला
पेशे से इंटीरियर डिजाइनर अभिनदंन सिंह के द्वारा कोर्ट कम्प्लेन दर्ज किया गया था। इसके आधार पर बरियातू थाने में अभिषेक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में अभिनंदन सिंह ने बताया है कि अभिषेक झा ने उन्हें पल्स अस्पताल में इंटीरियर और फॉल्स सीलिंग के लिए एक करोड़ 9 लाख रुपए का काम दिया था। इसके लिए बकायदा एग्रीमेंट भी किया गया था।
5 चेक से लिए 18 लाख
एग्रीमेंट के अनुसार अभिषेक झा ने शिकायतकर्ता को एडवांस के रूप में एक लाख रुपये दिए थे। इसके अलावा 5 चेक के माध्यम से 18 लाख रुपए दिए। काम शुरू होने के बाद अभिषेक जाने इंटीरियर डिजाइनर को यह कहा था कि उनके अस्पताल का उद्घाटन फरवरी 2020 में होना है इसलिए वह सारा रकम दो-तीन महीने के बाद क्लियर कर देंगे। भरोसा मिलने पर वर्क आर्डर के अलावा अलग से भी अभिषेक जाने कई काम करवाएं लेकिन जब पैसे की मांग की गई तो वे आनाकानी करने लगे।
90 लाख बकाया
पैसे की मांग को लेकर अभिनंदन कई बार पल्स अस्पताल भी गए लेकिन उनका बकाया 90 लाख का भुगतान नहीं हुआ। अभिनंदन के अनुसार उन्होंने रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए पत्र भेजकर 7 दिनों के अंदर पैसे देने की मांग की थी लेकिन उन्हें पैसे का भुगतान नहीं किया गया। इसी वजह से उन्होंने कोर्ट के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज करवाई है।