रांची: अवैध खनन मामले को लेकर सीबीआई की टीम साहिबगंज कैंप कर रही। बता दें 1250 करोड़ के पत्थर का अवैध खनन किया गया है जिसे लेकर सीबीआई जांच कर रही है। सीबीआई की टीम साहेबगंज में लगातार छापेमारी और कैंप कर रही है। बताया जा रहा कि सीबीआई की टीम 30 नवंबर तक साहेबगंज में रहेगी और अवैध खनन की जांच करेगी। इससे पहले चार व पांच नवंबर को सीबीआई ने अवैध पत्थर खनन मामले में पंकज मिश्रा के सहयोगी भगवान भगत व उनसे जुड़े 20 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में सीबीआई ने करीब 61 लाख नकद के अलावा एक किलोग्राम सोना, 1.25 किलोग्राम सोने-चांदी के जेवरात और 61 कारतूस जब्त किये थे। वहीं साहिबगंज के नींबू पहाड़ पर अवैध पत्थर खनन मामले में झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने 20 नवंबर 2023 को प्राथमिकी दर्ज की थी। पत्थर खनन मामले के शिकायतकर्ता रहे विजय हांसदा की गवाही से मुकरने के बाद हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच करने का आदेश दिया था। इसमें जो आरोपित बनाये गये थे, उनके खिलाफ जांच में यह खुलासा हुआ है कि उन आरोपितों ने बड़े पैमाने पर अवैध पत्थर खनन किया। इससे राज्य सरकार को भारी मात्रा में राजस्व का नुकसान हुआ। आरोपियों ने अवैध धन का विभिन्न माध्यमों से निवेश किया। कुछ ने शेल कंपनियों में काले धन का निवेश किया और अपनी अवैध गतिविधियां संचालित की। इस मामले में सीबीआई साहिबगंज में रहकर विभिन्न पहलुओं पर नजर रख रही है।