रांची: अवैध बालू खनन मामले में इडी ने अपने रिपोर्ट में खुलासा किया कि इस घोटाले से राज्य को 210.68 करोड़ रूपये के सरकारी राजस्व का नुकसान हुआ है। इस मामले की जांच करते हुए इडी ने पाया कि इस मामले में धनबाद के रहने वाले पुंज कुमार सिंह, अशोक कुमार और सुदामा कुमार के शामिल होने के सबूत है जिसके आधार पर इन तीनों के खिलाफ इडी ने चार्जशीट दाखिल की है।बता दें इस मामले की जांच ईडी ने बिहार पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर मेसर्स ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के खिलाफ जांच शुरू की थी। बताया जा रहा कि पुंज कुमार सिंह मुख्य रूप से धनबाद में ब्रॉडसन कंपनी की तरफ से बालू खनन का कारोबार देखता है और वह इस कंपनी का पूर्व निदेशक भी रह चुका है।
वही इस केस में कंपनी पर आरोप लगाया गया है कि मेसर्स ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड खनन प्राधिकरण, बिहार द्वारा जारी विभागीय प्री-पेड परिवहन ई-चालान का उपयोग किये बिना अवैध रेत खनन और रेत की बिक्री में शामिल रही है। इस वजह से सरकारी खजाने को 210.68 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है। वह रिपोट में खुलासा हुआ कि मेसर्स ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड के अवैध बालू खनन कारोबार में एक सिंडिकेट सक्रिय था। सिंडिकेट सदस्य बालू खनन व्यवसाय में निवेश करते थे और अपने निवेश के अनुपात में नकद में बालू की अवैध बिक्री से लाभ प्राप्त करते थे। इससे पहले इस मामले में ईडी ने पटना, आरा, धनबाद, वाराणसी में कंपनी और निदेशकों से जुड़े विभिन्न परिसरों की तलाशी ली थी। वहीं अब ईडी ने इस बात कको सार्वजनिक कर दिया ळै कि इा अवैघ बालू खनन मामले में राज्य को 210.68 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है।