रांची : लाइफ केयर डायग्नोस्टिक अल्ट्रासाउंड केंद्र , अफ़ान कॉम्प्लेक्स, दस माइल, रांची का उद्घाटन डॉ. सैयद हिदायतुल्लाह ने किया। इस मौके पर डॉ सैयद हिदायतुल्लाह ने कहा कि इस केंद्र में अत्याधुनिक मशीन के द्वारा जांच डॉक्टर अनरिबन राय एवं आभास टोप्पो के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां सभी प्रकार का जांच ,शुगर ब्लड ग्रुप, थायराइड, यूरिक एसिड , एलएफटी, केएफटी, ओबीसी ,मलेरिया, टाइफाइड, थायराइड आईजीजीएम, मल मूत्र ,बलगम समेत सभी तरह की जांच की सुविधा यहां उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि यहां एक से 5 किलोमीटर तक होम कलेक्शन की सुविधा भी उपलब्ध है। इस मौके पर संचालक अब्दुल हसीब अंसारी ने कहा कि 6 जनवरी से 2 फरवरी 2025 तक सभी तरह की जांचों पर 35% की विशेष छूट दी जा रही है। हसीब अंसारी ने कहा कि यहां पहले से हंजला दवाखाना ,आई सेंटर और डेंटल केयर क्लिनिक भी लोगों की सुविधा के लिए चल रहा है । इस मौके पर डॉक्टर सैयद हिदायतुल्लाह , डॉ दीपक कुमार, डॉ सुधीर सिंह, डॉ नितेश, डॉ अंजू कुमारी, संचालक अब्दुल हसीब अंसारी आभाष टोप्पो ,सैफ ,मुजाहिद आलम, मुजीब अंसारी कुदरत शेख , इजराइल अंसारी, अख्तर हुसैन, शाहजहां अंसारी, संजय साहू, मनोज महतो, मंगरा कच्छप ,राम पहान, करमा पाहन ,दिलीप, जफर इमाम, मौलाना ऐनुल हक समीर शहर के कई प्रमुख लोग मौजूद थे।