इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. चौथे मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड से रांची में भिड़ना है. इसका आगाज रांची के JSCA स्टेडियम में 23 फरवरी से होगा. इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है. हालांकि इस उत्साह के बीच मौसम के विलेन बनने की संभावना लोगों सता भी रही है. ऐसे में पांच दिनों के टेस्ट मैच को लेकर 23 से 27 फरवरी तक मौसम राजधानी में कैसा रहेगा, इसको लेकर मौसम विभाग ने लेटेस्ट अपडेट किया है. इधर मैच को लेकर रांची के JSCA स्टेडियम में तैयारी पूरी कर ली गई है. चौथे टेस्ट मैच को लेकर JSCA तक पहुंचने वाली तमाम सड़कों को रंग रोगन किया जा रहा है.
मौसम विज्ञान केंद्र, रांची ने बताया कि 23, 24 और 25 फरवरी को राजधानी रांची में बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. लेकिन 26 और 27 फरवरी को उत्तर हिमालय से आने वाली पश्चिमी विक्षोभ का असर राजधानी के मौसम पर पड़ सकता है. हालांकि मैच के आखिरी दो दिन यानि 26 और 27 फरवरी को फिलहाल बारिश का पूर्वानुमान नहीं बताया गया है. यानि इन दो दिनों को लेकर कुछ दिनों बाद मौसम बुलेटिन जारी किया जाएगा.
हालांकि इन सब के बीच राहत की बात यह है 26 और 27 फरवरी को भी फिलहाल बारिश का पूर्वानुमान जारी नहीं किया गया है. जेएससीए की पिच को फिलहाल ढंककर रखा गया है. मंगलवार 20 फरवरी से जेएससीए के काउंटर पर टिकट की बिक्री भी शुरू हो जाएगी, यानी क्रिकेट प्रेमियों को 23 से 27 फरवरी 5 दिनों तक क्रिकेट का फुल टू मजा मिलने वाला है.