रांची: आज पहली जनवरी बुधवार के दिन भारतीय एकता कमेटी के मुख्य कार्यालय करबला टैंक रोड रांची में जरूरतमंद लोगों के बीच करीब 110 कंबल वितरण किया गया जिसमें कई मोहल्ले के लोग कंबल लेने के लिए आए हुए थे सभी को बैठने की व्यवस्था की गई थी उसके साथ-साथ पानी और नाश्ते का भी इंतजाम किया गया था सभी को भारतीय एकता कमेटी के संस्थापक अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने अपने हाथों से कंबल वितरण किया और कहा कि जरूरतमंद बीमार गरीब लोगों को मदद करते रहिए बहुत बड़ा नेक काम शुभ कार्य है अल्लाह ईश्वर इसका बेहतरीन फल देगा धनवान पैसे वाले लोगों से अपील की के दिल को बड़ा रखें और जरूरतमंद बीमार गरीब लोगों को मदद कीजिए सबसे पहले 30 कंबल फिर 40 फिर 70 और आज 110 टोटल 250 कंबल भारतीय एकता कमेटी ने इस वर्ष ठंड में वितरण किया आज के इसे शुभ कार्यक्रम में सेक्रेटरी रामेश्वर राम जी पत्रकार बुलंद अख्तर मोहम्मद अशरफ हवारी मनोज राम प्रमोद कुमार गुप्ता मोहम्मद वसीम मोहम्मद इब्राहिम राजा जानी मोहम्मद अशफाक गुलाम अरबाज मोहम्मद कलीम भाई मोहम्मद सलीम एलियस कछप जोसेफ लकड़ा डेविड कुजूर मोहम्मद निसार और कई लोग उपस्थित थे