रांची: गोगो दीदी योजना को लेकर उपजे विवाद में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि कोई राज्य की महिलाओं को हक देने का प्रयास कर रहा है तो सीएम हेमंत को परेशानी है। अगर बांग्लादेशियों को किसी योजना का लाभ देना होता तो सीएम समर्थन में सबसे आगे खड़े होते।बाउरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पूर्व इंडी ठगबंधन खुलेआम महिलाओं से फॉर्म भरवा रही थी, तब मुख्यमंत्री को आनंद की अनुभूति हो रही थी। यह नियम आचार संहिता लगने के पश्चात की है।
आचार संहिता लगने के पूर्व अगर कोई राजनीतिक दल अपने वादों को लेकर राज्य की जनता के समक्ष जाता है, तो उसमें क्या समस्या है? समस्या सिर्फ वैसे लोगों को है जिनकी जमीन खिसक चुकी है। समय बदलेगा, परिस्थितियों बदलेंगी । अमर बाउरी ने राज्य के अफसरों पर निशाना साधते हुए कहा कि वैसे पदाधिकारी भी ध्यान रखें: “समय बदलेगा, परिस्थितियों बदलेंगी”, ऐसा कोई कार्य न करें कि एक राजनीतिक दल का कार्यकर्ता होने का मुहर लग जाए और भविष्य में परेशानियां खड़ी हो। राज्य में भाजपा नेतृत्व की सरकार आएगी, राज्य की हर महिला को महीने की 11 तारीख को 2100 रुपए दिए जाएंगे। इसे कोई भी कुंठित मानसिकता नहीं रोक सकती।