रांची: नक्सलियों द्वारा पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड मामले में दो सरकारी गवाहों के क्रॉस एग्जामिन के लिए अनुमति मांगे जाने वाली राजा पीटर की अर्जी पर झारखंड हाई कोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई। इस सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मामले को सक्षम बेंच में भेजने का निर्देश दिया है। मालूम हो कि इस हत्याकांड के आरोपी राजा पीटर ने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी जिसके अनुसार एनआईए की ओर से बनाए गए दो सरकारी गवाह का क्रॉस एग्जामिन करने का कोर्ट से आग्रह किया है।
इस मामले की सुनवाई बुधवार 21 अगस्त को हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अनिल कुमार चौधरी की कोर्ट में हुई। बताते चलें कि पूर्व मंत्री हत्याकांड मामले में एनआईए ने करीब 89 गवाहों का बयान दर्ज कराया है। मालूम हो कि 9 जुलाई 2008 को पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा की हत्या बुंडू के स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान नक्सलियों ने गोली मारकर कर दी थी। इस मामलें में पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर, नक्सली कुंदन पाहन समेत कई आरोपी ट्रायल फेस कर रहे है। वहीं इस मामले में राजा पीटर अभी जमानत पर है, उन्हें हाई कोर्ट से जमानत मिली है। इधर इस मामले में नक्सली कुंदन पाहन समेत करीब 15 आरोपी जेल में बंद है।