रांची: उपायुक्त निर्देशानुसार आज को टीवीएस जगन्नाथपुर धुर्वा में बोर्ड परीक्षार्थियों हेतु इंटरैक्टिव सेशन का आयोजन किया गया। जिसमें Crack The Code: Managing Exam Stress: Interactive Session इस विशेष इंटरैक्टिव सत्र में सहायक समाहर्ता रांची, श्री आदित्य पांडे, जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, श्री बादल राज, डीएसई रांची और सीबीएसई समन्वयक श्री मनोहर लाल ने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को खोए बिना परीक्षा की तैयारी के टिप्स साझा किए। साथ ही कुछ महत्वपूर्ण और उपयोगी टिप्स पर भी चर्चा की जैसे परीक्षा के समय प्रबंधन, सभी मुख्य पत्रों का संतुलित अध्ययन, सैंपल प्रश्न पत्रों का लगातार प्रैक्टिस, प्रश्न पत्रों के सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास करना, परीक्षा में तनाव मुक्त और चिंता मुक्त होना और इत्यादि। विद्यार्थियों ने बेबाकी से अपनी सभी समस्याओं को सामने रखा। प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुषमा किंडो, स्कूल मैनेजर श्री एस एम ओमैर और सभी शिक्षकों की उपस्थिति में लगभग 150 छात्र इस जानकारीपूर्ण इंटरैक्टिव सत्र में उपस्थित हुए। डॉ. सरिता सिन्हा ने इस कार्यक्रम का संचालन किया और डॉक्टर ज्योति मंडल ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया। इस सत्र से छात्रों में काफी उत्साह और संतोष दिखाई दे रहा था। निश्चित रूप से विद्यार्थियों के लिए यह सत्र फलदायी होगा। अधिकारियों ने शिक्षकों से अपने विषय पर फोकस करते हुए 100% परीक्षा परिणाम देने हेतु निर्देश दिया।