जामताड़ा: अपने विवादित बोल के कारण सुर्खियों में चल रहे जामताड़ा के विधायक इाफान अंसारी की मुसीबत बढ़ सकती है। बता दें 24 अक्टूबर को नामांकन के दौरान मीडीया के सामने जामताड़ा से अपनी प्रतिद्वंद्वी और भाजपा की प्रत्याशी सीता सोरेन को अपशब्द कहकर संबोधित करने के मामले में इरफान अंसारी के खिलाफ सीता सोरेन की बेटी जयश्री सोरेन ने एससी-एसटी थाने में आवेदन दिया है। इस आवेदन में उनकी मां, उन्हें और उनकी बहन पर अभद्र टिप्पणी एवं चरित्र हनन का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गयी है। बता दें जामताड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने बीजेपी की महिला प्रत्याशी सीता सोरेन के लिए अपमानजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने सीता सोरेन को ‘रिजेक्टेड माल’कह दिया था। इस मामले को लेकर भाजपा ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई साथ ही हेमंत सोरेन पर भी सवाल उठाया कि वो अपनी भाभी सीता सोरेन के इस प्रकार अपमान पर चुप क्यों हैं। वहीं इरफान अंसारी के विवादित बयान को लेकर चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रावधान के अनुसार कार्रवाई करेगा। इसके अलावा उनके खिलाफ जामताड़ा थाने में आदर्श चुनाव आचार सहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है। साथ ही इरफान अंसारी की इस अभद्र टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने भी स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने मुख्य सचिव, डीजीपी समेत कई पुलिस अफसरों को नोटिस भेजा है और मामले की जांच रिपोर्ट मांगी है। बताते चलें कि झारखंड में दो चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी और काउंटिंग 23 नवंबर को होगी। दोनों राज्यों में विधानसभा का परिणाम 23 नवंबर को आएगा। इस बाबत झारखंड का माहौल सर्दी में भी गर्मी का एहसास करा रहा है। अपने बड़बोलेपन से इरफान इस बार फंसते नजर आ रहें हैं।