झारखंड ATS ने दिल्ली पुलिस के साथ गुरुवार, 22 अगस्त को रांची, हजारीबाग और लोहरदगा में 16 जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी के बाद 9 संदिग्ध हिरासत में लिए गए। इसमें रांची के मेडिका अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर कार्यरत डॉ. इश्तियाक अहमद भी शामिल है। डॉ. इश्तियाक 6 साल से रेडियोलॉजिस्ट के पद पर काम कर रहा था। इश्तियाक का कनेक्शन अलकायदा से जुड़ा बताया जा रहा है। इसी बीच अब यह भी चर्चा हो रही है कि इश्तियाक का कनेक्शन रांची जमीन घोटाले से भी है।
दरअसल, जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद अफसर खान के भाई और जेल में बंद ताल्हा खान के ससुर बबलू खान को ईडी ने समन किया है। इसी बबलू खान से इश्तियाक का कनेक्शन बताया जा रहा है। अब ईडी के जांच का प्वाइंट यह भी है कि जमीन घोटाले की रकम का प्रयोग आतंकी संगठन के लिए तो नहीं हुआ है।
बबलू खान को कांग्रेस का सक्रिय कार्यकर्ता भी बताया जा रहा है। इसी के अस्पताल से डॉ. इश्तियाक के कनेक्शन की बात सामने आने से इश्तियाक के तार जमीन घोटाले से जुड़ने की आशंका भी बताई जा रही है।