विधायक कुमार जयमंगल सिंह के बेरमो स्थित ढोरी स्टाफ क्वार्टर आवास पर लगभग 30-35 के संख्या में इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचें है। विधायक के आवास के अंदर जांच पड़ताल कर रहे है। साथ ही कांग्रेस के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के घर आईटी का छापा पड़ा है।
झारखंड में केन्द्रीय एजेंसियों की सख्ती जारी
झारखंड में केन्द्रीय एजेंसियों की सख्ती जारी है। राज्य के मुख्यमंत्री को जहां एक ओर प्रवर्तन निदेशालय ने खनिज लीज घोटाला मामले में समन भेजा है। वहीं, अब बेरमो से कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह के घर आईटी की छापेमारी आज यानि शुक्रवार को अहले सुबह से शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि विधायक कुमार जयमंगल सिंह के बेरमो स्थित ढोरी स्टाफ क्वार्टर आवास पर लगभग 30-35 के संख्या में इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचें और मुख्य द्वार बंद कर आवास के अंदर जांच पड़ताल कर रहे है।
कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के आवास पर छापा
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के घर आईटी का छापा पड़ा है। ये छापा उनके रांची और गोड्डा स्थित आवास पर आयकर विभाग ने छापेमारी शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेरमो के कोल व्यवसायी अजय सिंह के आवास की भी आयकर विभाग के अधिकारी तलाश कर रहे हैं। इसके अलावा व्यवसायी विष्णु अग्रवाल के ठिकाने पर भी इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है।