धनबाद: गोविंदपुर मे आयोजित युवा महासम्मेलन मे युवा नेता जयराम महतो ने सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरा। जेबीकेएसएस एवं जेकेएलएम सुप्रिमो टाइगर जयराम महतो ने रोजगार संबंधी मुद्दों पर कहा कि सरकार ने पहले झारखंड के युवाओ को नौकरी देने कि बात कि थी परंतु अब अपनी बात पर ठीक तरह से अमल नही कर रही। ऐसे मे प्रदेश के युवा इस सरकार को सबक सिखाएगी। जनता को जमीनी स्तर पर बहुत सी समस्याएँ है जिसके बारे मे सरकार बात नहीं करती है। हम उन मुद्दों को लेकर ही आनेवाले चुनाव मे उतरेंगे। हमरे पास युवा शक्ति है। ऊर्जा से भरपूर युवाओ कि ये पार्टी चुनाव मे बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।
आगे जयराम ने बताया कि अबतक 60 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी हो गई है। संभव है कि आने वाले वक्त में ये सीट कि संख्या बढ़ जाय क्योंकि युवा जोर-शोर से अपने अपने कर्तव्यों को पूर्ण करने मे लगे हैं। उन्होने आगे कहा कि झारखंड मे इस बार एक बड़ा परिवर्तन आनेवाला है । सरकार कि नीतियों से झारखंड के युवा को कोई लाभ नहीं मिल रहा। चुनाव पर बोलते हुए कहा कि हमारा मनोबल उच्च है कार्यकर्ता एक एक प्रखण्ड एकएक बूथ तक हमारे घोषणापत्र को लेकर जाएंगे निश्चित रूप से झारखंड मे बदलाव आयेगा।