झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) को लेकर अपनी दूसरी सूची गुरुवार को जारी कर दी। पार्टी ने 14 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए। धनबाद सर्किट हाउस में गुरुवार को प्रेस वार्ता कर जयराम महतो ने पार्टी की दूसरी सूची जारी की। उन्होंने कहा कि वे डुगरी से चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए उन्होंने पार्टी के पुराने कार्यकर्ता और डुमरी के नेता मोतीलाल महतो को टुंडी से प्रत्याशी बनाया है। धनबाद से सपन कुमार मोदक को प्रत्याशी घोषित किया गया।
अखिलेश यादव हाउस अरेस्ट ! जेपी एनआईसी पर गरमाई यूपी की सियासत
गांडेय विधानसभा में अकील अख्तर उर्फ रिजवान अंसारी को अपना प्रत्याशी बनाया गया है। यहां से सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन विधायक हैं। रिजवान पर जो आरोप लगाए गए, जिसे जांच कमेटी ने गलत पाया। जांच कमेटी की क्लीन चिट के बाद ही रिजवान को गांडेय से प्रत्याशी बनाया गया है।
पार्टी ने अबतक 20 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। पूरे झारखंड से 70 सीटों पर पार्टी प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है। टुंडी विधानसभा से मोतीलाल महतों को उतारकर जयराम ने चौंका दिया है। माना जा रहा था कि आजसू अध्यक्ष सुदेश महतों के टुंडी लड़ने पर ये खुद प्रत्याशी होंगे, लेकिन उन्होंने पहले ही पार्टी प्रत्याशी तय कर दिए। हाल के दिनों में भाजपा और झामुमो छोड़कर जेएलकेएम का दामन थामने वाले नेताओं को भी टिकट नहीं मिलने से झटका लगा होगा।