जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन के समीप रेलवे के जमीन पर अतिक्रमण कर 40 वर्षों से चल रहे होटल को शुक्रवार सुबह रेल प्रशाशन ने ध्वस्त कर दिया। भारी सुरक्षा के इंतज़ाम में यहां होटल को जमीनदोज़ कर दिया गया।
बता दें की होटल काफ़ी बड़े भू भाग में था और करीब 40 वर्षों से यह होटल संचालित था। विगत 25 वर्षों से इस अतिक्रमण को हटाने के लिए रेल प्रशाशन प्रयासरत थी, लेकिन हर बार होटल के संचालक उच्च न्यायलय से स्टे लेकर बचते रहा, लेकिन वर्तमान समय में होटल के संचालक एक आपराधिक मामले में जेल में बंद है और इस बार वो न्यायलय से स्टे नहीं ले पाए, और अंततः शुक्रवार को रेल प्रशासन ने बुलडोजर के मध्यम से इस होटल को जमीनदोज कर दिया। इस दौरान बड़ी मात्रा में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई थी। भारी सुरक्षा के बिच होटल को तोड़ा गया, गौरतलब हो की होटल सन 1980 से संचालित था और 24 घंटे यह होटल संचालित होता था।
मौके पर दो बुलडोजर को लगाया गया था जिसने आधे घंटे के भीतर ही होटल को तोड़ दिया। हालांकि, इस दौरान प्रशासन को किसी विरोध का सामना नहीं करना पड़ा। बता दें कि होटल संचालक टुनटुन सिंह बीते एक साल से हत्या के मामले में जेल में बंद है। टुनटुन सिंह पर जुगसलाई के एबी पैलेस होटल में गोली मारकर हत्या का आरोप है। इसके अलावा उसके घर से भी पुलिस ने अवैध हथियार बरामद किए थे।
इसे भी पढ़ें: Dhanbad: पिता के मौत के बाद कुवांरी बहन को भाई ने घर से निकाला, दर-दर की ठोकर खा रही बहन