मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने आज यानी सोमवार को जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान पहुंचे, जहां वे लगभग दो घंटे तक रूके। इस दौरान वे मानगो पुल सह फ्लाई ओवर, एमजीएम अस्पताल में 500 बेड के अतिरिक्त अस्पताल भवन का शिलान्यास ऑनलाइन किया, साथ ही आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों के बीच प्रमाण पत्र, परिसंपत्तियों का वितरण किया। इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर मुख्यमंत्री के साथ आदिवासी कल्याण और परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन, ग्रामीण विकास, पंचायती राज और संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, श्रम नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता विधायक रामदास सोरेन विधायक मंगल कालिंदी विधायक समीर मोहंती विधायक संजीव सरदार मौजूद रहे।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुख्यमंत्री के प्रति किया आभार व्यक्त
इस मौके पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लोगों को संबोधित करते हुए झारखंड सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया उनकी सरकार ने जिला में 500 बेड का अस्पताल और फ्लाईओवर का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया उसको लेकर मुख्यमंत्री को भी तहे दिल से आभार व्यक्त किया।
इसे भी पढ़ें: Hazaribagh: 400 वर्षों के इतिहास में पहली बार समय से एक दिन पहले मेला का हुआ आयोजन, जानें क्या है वजह
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपक्ष को लेकर कही यह बात
वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए पहले तो योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी, साथ ही विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दीपक सरकार गिराने में अपनी पूरी ताकत झोंक दिया है, मगर सरकार अपना काम करते जा रही है। विकास की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना उनका लक्ष्य है, जो वह किसी भी हाल में पूरा करेंगे।